सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर मेट्रो के रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। पूर्व एमडी सीबी चक्रवर्ती द्वारा लिखे गए एक पत्र के अनुसार, मेट्रो को बंगाली चौराहा से ही अंडरग्राउंड किया जाएगा। इस बदलाव के तहत बंगाली चौराहा, पत्रकार कॉलोनी चौराहा, और पलासिया के स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। एमजी रोड पर किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
इस बदलाव से मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत में 1600 करोड़ रुपए का इजाफा होगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि एमजी रोड को देखते हुए रूट में बदलाव किया गया है, लेकिन इस पर पहले सभी से विचार-विमर्श किया जाएगा। फिलहाल, गांधी नगर से रोबोट चौराहा तक मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार है और काम तेजी से चल रहा है।
सर्वे के अनुसार, 3.6 किमी के इस नए अंडरग्राउंड रूट का प्रस्ताव केंद्र और राज्य सरकार को भेजा जाएगा, और मार्च 2025 तक मेट्रो के कमर्शियल रन की उम्मीद है।