सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: को गोवर्धन पूजा के अवसर पर इंदौर जिले की 53 गोशालाओं में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विभिन्न विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। यह पहली बार है जब इंदौर की गोशालाओं में एक साथ इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
पशुपालन और डेयरी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शशांक जुमड़े ने जानकारी दी कि सुबह 10 बजे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्री राम मंदिर प्राचीन गोशाला पंचकुइया में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर विधानसभा क्षेत्र के चित्तौड़ा स्थित श्रीमद् भागवत गोशाला के कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करेंगे।
विधायकों की भी होगी विशेष भागीदारी
- विधायक मनोज पटेल देपालपुर की गो सेवा समिति 24 अवतार मंदिर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- विधायक रमेश मेंदोला नंदा नगर स्थित साई नाथ गोशाला के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- विधायक महेंद्र हार्डिया एबी रोड स्थित मां आनंदमयी गौशाला द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा में उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन के सफल संचालन के लिए प्रत्येक गोशाला में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न करने में सहयोग करेंगे। इस आयोजन के माध्यम से गोसेवा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है, जो प्रदेश में गौ-रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है।