सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और यूपी के मंत्री महेंद्र सिंह ने इंदौर में चल रहे सदस्यता अभियान की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि केवल इंदौर-1 और इंदौर-2 विधानसभा में बेहतर काम हो रहा है, जबकि बाकी क्षेत्रों में गति धीमी है।
मंत्री सिंह ने सभी विधानसभा प्रभारियों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने विधायक गोलू शुक्ला और सुदर्शन गुप्ता के साथ इंदौर-3 में जाकर मिस्ड कॉल से सदस्य बनवाए।