सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:आईपीएस संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार आधी रात को 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए, जिसमें संतोष सिंह की नियुक्ति भी शामिल है। आदेश के अनुसार, पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है।
संतोष सिंह पहले उज्जैन जोन में आईजी का प्रभार संभाल रहे थे और अब इंदौर पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वह 8 साल पहले डीआईजी के रूप में इंदौर में सेवा दे चुके हैं और शहर के चौथे पुलिस आयुक्त बन गए हैं।
फिटनेस के प्रति सजग
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह अपनी फिटनेस के प्रति बेहद सजग हैं। वह नियमित रूप से जिम करते हैं और सुबह कई किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। इंदौर में रहते हुए, उन्होंने कई अधिकारियों के साथ मिलकर सुबह की दौड़ में भाग लिया।
संतोष सिंह ने डीआईजी के पद पर रहते हुए कई अंधे कत्ल के मामलों का पर्दाफाश करने के साथ ही भूमाफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की थी।
एमपी में आईपीएस अफसरों के तबादले
मध्यप्रदेश में मंगलवार आधी रात को कुल 7 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए। राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया, जबकि वर्तमान ओएसडी राजेश हिंगणकर 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं।
उमेश जोगा को अपर परिवहन आयुक्त, ग्वालियर से उज्जैन जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है।