सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: के एबी रोड स्थित BRTS पर एक सड़क हादसे का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति और दो साल के बेटे के साथ स्कूटर पर सवार थी, जब अचानक गड्ढे की वजह से हादसा हो गया। इस हादसे में घायल महिला का पति न केवल फरियादी है, बल्कि आरोपी भी बन गया है।
घटना 14 सितंबर की रात करीब 8 बजे हुई, जब पति अपनी पत्नी शानू गौड और बेटे को लेकर डॉक्टर के पास जा रहा था। जैसे ही वे एलआईजी चौराहे के पास पहुंचे, ट्रैफिक जाम के चलते सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें BRTS में प्रवेश करने की अनुमति दी। पति ने अपनी लापरवाही के चलते तेजी से स्कूटर चलाते हुए गड्ढे में गिरने का कारण बताया। हादसे में पत्नी को सिर और पैर में चोट आई, जिससे उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पत्नी के बयान लेने की कोशिश की, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में पति ने खुद का बयान दिया, जिसमें उसने अपनी लापरवाही को स्वीकार किया। इस आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर दी।
मामले में दिलचस्प यह है कि जहां हादसा हुआ, वह सामान्य वाहनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र था। पति ने एफआईआर में यह भी उल्लेख किया कि पुलिस के कहने पर ही वह वहां से गुजरे थे। यह जानकारी आगे चलकर क्लेम में मददगार साबित हो सकती है।
यह मामला न केवल कानून के दृष्टिकोण से अनोखा है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन की चुनौतियों को भी उजागर करता है। पुलिस अब इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है।