आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर और कुशा कपिला को इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर देखा गया। ये तीनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का प्रमोशन करने आईं थी।
शहनाज मैरून और गोल्डन कलर के कॉलर स्टाइल जंपसूट में बेहद ग्लैमरस दिख रहीं थी। उन्होंने पैप से बातचीत की और फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक करवाए।
भूमि पेडनेकर लाइट पिंक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थी। पैप ने जब उनसे पोज चेंज करने को कहा तो भूमि ने कहा- ‘क्यों? दिखाओ कैसे चेंज करू पोज।’
कुशा कपिला को भी इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर देखा गया। उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कलर का फ्लोरलेंथ गाउन पहना था। गले में ड्रेस से मैचिंग चोकर नेकलेस पहनकर और हाथों में ड्रेप लेकर कुशा ने अपने लुक को कम्पलीट किया।