नई दिल्ली। ‎ विमानन कंपनी इंडिगोने कहा कि वह सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान देहरादून, इंदौर और लखनऊ सहित विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली आठ नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन ने कहा ‎कि इंडिगो एक सितंबर से दिल्ली-लखनऊ, लखनऊ-जयपुर और इंदौर-लखनऊ के बीच नई उड़ानें संचालित करेगी, जबकि दिल्ली और देहरादून को जोड़ने वाली उड़ानें पांच सितंबर से शुरू होंगी। इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ये आठ नई उड़ानें न केवल पहुंच में सुधार करेंगी, बल्कि दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, देहरादून और इंदौर से यात्रा की बढ़ती मांग को भी पूरा करेंगी।