टोक्यो । भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला टोक्यो ओलंपिक खेलों के पहले ही दौर में हार गयीं। सीमा को 50 किलोवर्ग के पहले दौर में ही ट्यूनीशिया की सारा हमदी के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। अपने पहले ओलंपिक में खेल रही सीमा को ट्यूनीशियाई पहलवान खुलकर खेलने का कोई अवसर नहीं दिया। इस मुकाबले में कोई दांव देखने को नहीं मिले। हमदी को तीन में से दो अंक पुशआउट पर और एक सीमा के रक्षात्मक खेल के कारण मिले। वहीं सीमा ने अपनी विरोधी पहलवान को धक्का देकर अंक हासिल किया। अब अगर हमदी फाइनल में पहुंचती है तो सीमा को रेपेशॉज खेलने का अवसर मिल सकता है। सीमा ने साल 2017 के बाद से ही कोई राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं जीता है।