आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘इंडियाना जोन्स’ और ‘द गुड जर्मन’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके जर्मन एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर(51) का निधन हो गया है। ओलिवर अपनी दो बेटियों मैडिटा(10) और एनिक(12) के साथ प्लेन से ट्रैवल कर रहे थे जो 4 जनवरी को कैरेबियन आइलैंड बेक्विया के पास क्रैश हो गया।

ओलिवर ने अपने करियर में ‘द गुड जर्मन’ और ‘स्पीड रेसर’ जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने हालिया रिलीज ‘इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ द डेस्टिनी’ में भी अहम किरदार निभाया था।

समुद्र में हुआ प्लेन क्रैश

ओलिवर एक छोटे से एयरक्राफ्ट में ट्रैवल कर रहे थे जो सेंट लूसिया के एफ. मिचेल एयरपोर्ट से टेकऑफ किया गया था। बदकिस्मती से उनका प्लेन टेक ऑफ होने के थोड़ी देर बाद ही समुद्र में गिर गया। इस प्लेन क्रैश का एक वीडियो भी सामने आया है।

तमाम कोशिशों के बाद रिकवर हुई बॉडीज

इस वायरल वीडियो में एक आईविटनेस ने चीखता हुआ नजर आ रहा है कि ‘प्लेन क्रैश हो गया है। कोस्ट गार्ड को बुलाओ।’ इसके बाद फिशरमैन और डाइवर्स मौके पर पहुंचे। तमाम कोशिशों के बाद 4 बॉडीज (ओलिवर, उनकी दो बेटियां और पायलट) रिकवर की गईं।

हादसे की जांच होगी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे की जांच जारी है। कहा जा रहा है कि पायलट ने रेडियो टाॅवर को टेकऑफ के बाद परेशानी की जानकारी दी थी पर सही तरीके से संपर्क नहीं हो पाया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया ट्रिब्यूट

ओलिवर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने कैरेबियन आइलैंड से ही एक फोटो शेयर किया था। अब उनकी याद में उनकी इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं।

ओलिवर की आखिरी फिल्म ‘फॉरएवर होल्ड यॉर पीस’ कुछ ही दिनों के बाद रिलीज होने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर निक लॉयन ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रिब्यूट दिया है।