सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच 5 विकेट से हार गई है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16.2 ओवर में 5 विकेट पर 101 रन का टारगेट चेज कर लिया।

ब्रिस्बेन के मैदान पर भारतीय कप्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। भारत 34.2 ओवर में 5 विकेट पर 100 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर जॉर्जिया वोल ने नाबाद 46 रन की पारी खेली, जबकि फोएबे लिचफील्ड ने 35 रन बनाए।

भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिगेज ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। हरलीन देअल ने 19 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 रन बना सकीं। जबकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 5 विकेट झटके। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने 5 विकेट झटके। किम गैरथ, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और एलेना किंग को एक-एक विकेट मिले।

वोल-लिचफील्ड ने 48 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की 101 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मजबूत शुरुआत की। टीम की ओपनर जॉर्जिया वोल और फोएबे लिचफील्ड ने 41 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की। वोल ने सदरलैंड के साथ 25 और गार्डनर के साथ 20 रनों की अहम साझेदारी भी की।

यहां से भारतीय पारी…

भारत ने आखिरी 5 विकेट 11 रन बनाने में गंवाए 89 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का 5वां विकेट गिरा। यहां जेमिमा रॉड्रिगेज 23 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें किम गैरथ ने बोल्ड कर दिया। जेमिमा के आउट होते ही भारतीय पारी बिखर गई। टीम ने आखिरी 5 विकेट 11 रन बनाने में गंवा दिए।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है। टीम ने 42 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। टीम की टॉप-3 बैटर्स ने मिलकर 30 रन ही बनाए हैं। ओपनर प्रिया पुनिया 3 और स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, हरलीन देअल ने 19 रन बनाकर आउट हुईं।

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, साधू डेब्यू कर रहीं भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर तितास साधू को डेब्यू करने का मौका दिया है।

दोनों टीमें

भारत XI: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, हरलीन देअल, स्मृति मंधाना, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तितास साधू, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर और रेणुका ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया- XI: तहलिया मैकग्रा (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलीस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर) , एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, जार्जिया वेयरहम, एलाना किंग, किंग गर्थ, मेगन शट।

#भारतीय_महिला_टीम, #वनडे_मैच, #क्रिकेट_न्यूज, #5_विकेट_से_हार