आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के सफर का आगाज जीत के साथ किया है। इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई, टीम की गेंदबाजी यूनिट ने। खासकर भारतीय स्पिनर्स ने, जिन्होंने अपनी फिरकी के जादू से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर समेत आस्ट्रेलिया के पूरे मिडिल ऑर्डर को पस्त कर दिया।
बॉल को स्पिन कराने के पीछे सिर्फ स्किल ही नहीं, बल्कि साइंस भी काम करती है।
ग्राफिक्स के जरिए समझिए स्पिन गेंदबाजी के पीछे लागू साइंस को
स्पिन गेंदबाजी के पीछे लागू होता है मैग्नस इफेक्ट और न्यूटन का लॉ। मैग्नस इफेक्ट, स्पिन हो रही किसी भी चीज पर हवा के असर को बताता है। इसे ऐसे समझिए बंदूक से निकली गोली अपने निशाने तक पहुंचने से पहले सीधा न जाकर, एक कर्व वाला रास्ता बनाती है।
स्पिन गेंदबाज जब बॉल को अपने हाथों की ग्रिप से रिलीज करता है तो मैग्नस इफेक्ट के तहत हवा उस पर असर करती है। स्पिन गेंदबाजी में न्यूटन का तीसरा लॉ, यानी एक्शन के बदले रिएक्शन भी लागू होता है। जब बॉलर के लगाए फोर्स से बॉल पिच पर पड़ती है, तब पिच के रिएक्शन से उसकी दिशा तय होती है।
कुछ इसी तरह अश्विन ने कैमरन ग्रीन का विकेट निकाला। अश्विन ने अपनी गेंद पर ग्रीन को हार्दिक के हाथों कैच कराया। इससे पहले उनकी एक बॉल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ही नहीं, इंडियन खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया। ऑफ स्पिन करने वाले अश्विन ने अचानक स्मिथ को लेग स्पिन फेंक दी।
जडेजा ने 3 विकेट लिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी के विकेट लिए। स्मिथ को जो बॉल जडेजा ने फेंकी, वो 5 डिग्री से भी ज्यादा टर्न हुई।
अश्विन की स्पिन में कैसे लागू होती है ये साइंस?
उंगलियों के बीच ग्रिप बनाकर, अश्विन एक साधारण ऑफ स्पिनर की तरह बॉल को 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डालते हैं। जैसा हमने ऊपर बताया है कि पिच पर गिरते ही बॉल पर रिएक्शन फोर्स लगता है। बॉल उस रिएक्शन फोर्स की दिशा में जाती है। और हमें देखने मिलती है एक खूबसूरत ऑफ स्पिन गेंद।
कुलदीप ने वार्नर-स्मिथ की पार्टनरशिप तोड़ी, मैक्सवेल को बोल्ड किया
जब मैच में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच पार्टनशिप बनती नजर आ रही थी। तब अपनी स्पिन के जादू से भारत के इकलौते चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन रवाना किया। उनकी एक खासियत है, बॉल की रफ्तार और रोटेशन में अचानक बदलाव करने की। इसी काबिलियत से उन्होंने, 21 से 30 ओवर में करीब 150 का स्ट्राइक रेट रखने वाले ग्लेन मैक्सवेल का विकेट निकाला।