बीजिंग । पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय जवानों पर घात लगाकर हमला करने वाले चीनी ड्रैगन ने अब इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है। करीब 48 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गलवान नदी के जमा देने वाले पानी में भारतीय जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है और चीनी सेना की पत्‍थरबाजी का जवाब दे रहे हैं। वीडियो में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने की जंग लड़ते दिखाई दे रहे हैं।

चीन के टीवी चैनल पर दिखाए गए वीडियो में गलवान हिंसा में मारे गए पीएलए जवान के परिवार से बातचीत भी की गई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि गलवान में भारत और चीन की सेना के बीच जोरदार झड़प और पत्‍थरबाजी हुई थी। वीडियो के एक हिस्‍से में दिखाई दे रहा है कि कुछ चीनी सैनिक गलवान नदी की तेज धारा में खुद को संभाल नहीं पाए और बह गए। चीनी सैनिक ऊंचाई वाली जगह पर खड़े हैं और गलवान घाटी में पानी के बीच खड़े भारतीय जवानों पर पत्‍थर बरसा रहे हैं। इस वीडियो में हिंसा की रात के भी कुछ दृश्‍य दिखाए गए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि लाठी और धारधार हथियारों से लैस चीनी सेना के सामने भारतीय जवान बहादुरी से डटे हुए हैं।

वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि भारतीय जवानों ने अन्यन्त कठिन परिस्थितियों में भी चीनी सेना को करारा जवाब दिया। चीन ने पहले दावा किया था कि 15 जून की रात को हुई इस हिंसा में उसके 4 सैनिक मारे गए, लेकिन बाद में उसने इसकी संख्‍या बढ़ाकर 5 कर दी थी। खुफिया अनुमानों के मुताबिक 40 से 45 चीनी सैनिक इस हिंसा में मारे गए थे। वहीं भारत के भी 20 जवान गलवान हिंसा में शहीद हो गए थे।