नई दिल्ली । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने गुरुवार को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में कटौती कर दी है। इनकी कीमतों में कटौती के बाद एयरलाइन कंपनियां यात्री किराए में भी कटौती का निर्णय ले सकती हैं ‎जिससे हवाई सफर थोड़ा सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की ओर से की गई इस कटौती के बाद देश के बड़े शहरों में इनके दाम में बदलाव हुआ है।

दिल्ली में एटीएफ का दाम घटकर 74,022.41 प्रति किलोलीटर हो गया है, जबकि कोलकाता में यह 78,215.01 रुपए प्रति किलोलीटर है। मुंबई में यह 72,448.20 रुपए प्रति किलोलीटर है और चेन्नई में इसकी कीमत कम होकर 76,197.80 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।

नई कीमतें गुरुवार से लागू की गई हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घरेलू एयरलाइनों के लिए एटीएफ की कीमत दिल्ली में 739.90 रुपए प्रति किलोलीटर और कोलकाता में 778.87 रुपए प्रति किलोलीटर तक कम कर दी गई है। मुंबई में 733.11 रुपए प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 733.75 रुपए प्रति किलोलीटर तक घट गई है।

गौरतलब है कि एटीएफ की कीमतों में अक्टूबर महीने में तेल कंपनियों द्वारा करीब 13.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। जेट फ्यूल की कीमतों में पिछले एक साल में 95.8 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। सितंबर में कीमतों में साल-दर-साल 54.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसका श्रेय सितंबर 2020 के लो बेस को दिया गया, जब महामारी के कारण दरों में 32.2 फीसदी की गिरावट आई थी।