सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : छतरपुर स्थित महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह के उपरांत, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में तिलक नेवी हॉल का लोकार्पण किया।


इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक छतरपुर ललिता यादव, विधायक राजनगर अरविंद पटेरिया, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की कुलगुरु शुभा तिवारी एवं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु राजीव त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।


महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन में नौसेना विशेष सहयोग दे रही है। विश्वविद्यालय में तिलक नेवी हॉल में अत्याधुनिक इंडियन नेवी इनक्लोजर (भारतीय नौसेना इनक्लोजर) विकसित करने की हरी झंडी मिली है। यह नौसेना केंद्र आधुनिक टेक्नोलॉजी इंटरैक्टिव पैनल, स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक पोडियम एवं अन्य उपकरणों से सुसज्जित है। साथ ही इसमें नौसेना के विभिन्न मॉडल, पोस्टर, क्रेस्ट आदि नौसेना द्वारा लगाए गए। इस नौसेना केंद्र का उद्देश्य विद्यार्थियों तक भारतीय नौसेना की कार्यप्रणाली, देश के लिए नौसेना के योगदान एवं भारतीय नौसेना में कैरियर की अपार संभावनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराना है।

#भारतीय_नौसेना #तिलक_नेवी_हॉल #उद्घाटन #नौसेना #शिक्षा #कैरियर