दुबई । संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे एक भारतीय की मन की मुराद आखिर सफल हो ही गई। लगभग पांच साल से दुबई ड्यूटी फ्री मेलिनियन मिलियनेर ड्रॉ में किस्मत आजमा रह 57 साल के इंजिनियर के हाथ बड़ा खजाना लगा है। उन्होंने 10 लाख डॉलर यानी करीब 7.45 करोड़ रुपए की लाटरी जीत ली हैं। उनका कहना है कि यह ऐसा सपना बन चुका था जो उन्हें लगा कभी पूरा ही नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एयर ट्रैफिक इंजिनियर साबू अलमित्ताथ दुबई एयरपोर्ट पर काम करते हैं। वह पांच साल से इस प्रमोशन में हिस्सा ले रहे थे और आखिरकार उन्होंने 10 लाख डॉलर जीत लिए। उनका कहना है कि इस जीत से वह हैरान रह गए। उन्होंने सपने में नहीं सोचा था कि ऐसा कभी हो पाएगा। जीतने के बाद उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने में उन्होंने बहुत सी मुश्किलों का सामना किया है।

इस पैसे से अब वे अपने रुके हुए काम पूरे करेंगे और चैरिटी में भी देंगे। साबू मूलरूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं। साल 1999 में मिलेनियम मिलियनेर शुरू होने के बाद से 10 लाख डॉलर जीतने वाले वह 182वें भारतीय बन गए हैं। भारतीय नागरिक सबसे बड़ी संख्या में प्रमोशन के टिकट खरीदते हैं। इससे पहले 37 वर्षीय एक भारतीय चालक ने अपने नौ साथियों के साथ उन्होंने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली थी। खबर के मुताबिक केरल निवासी और अबु धाबी में चालक का काम करने वाले रंजीत सोमराजन पिछले तीन साल से टिकट खरीद रहे थे। वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी गणेश शिंदे ने भी दुबई ड्यूटी फ़्री मिलेनियम मिलेनियर में 7.45 करोड़ रुपए की बड़ी रकम जीती थी।