सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय हॉकी टीम के वाइस कैप्टन एवं टोक्यो व पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता विवेक सागर ने रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे को भारतीय हॉकी टीम द्वारा हस्ताक्षरित विशेष जर्सी भेंट की।
कुलाधिपति संतोष चौबे ने विवेक सागर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी। आगे उन्होंने कहा कि विवेक केवल हमारे विश्वविद्यालय के नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने प्रदेश के साथ-साथ देश का गौरव बढ़ाया है और उनके द्वारा दी गई यह जर्सी उस गौरव का प्रतीक है।
इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स और एआईसी-आरएनटीयू के निदेशक नितिन वत्स ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विवेक सागर विश्वविद्यालय के छात्र हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय उनके इस समर्पण और सफलता पर गर्व करता है।
इस अवसर पर कुलसचिव संगीता जौहरी, ओएसडी टू चेयरमैन निदेशक पद्मेश चतुर्वेदी, उपकुलसचिव समीर चौधरी, स्पोर्ट्स आफिसर सतीश अहिरवार और जनसंपर्क अधिकारी विजय प्रताप उपस्थित थे।