सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि घटना 4 फरवरी की रात पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास हुई, जब LoC के पास घुसपैठ की कोशिश की गई।
दैनिक भास्कर के सूत्रों का दावा है कि भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर हमले की प्लानिंग थी। इसकी सूचना इंडियन आर्मी को मिली और उन्होंने पहले ही हमला कर साजिश को नाकाम कर दिया।
घुसपैठ के दौरान मारे गए 7 लोगों में 3-4 पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के मेंबर्स की भी मौत हो गई। यह टीम क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में माहिर होती है।
इस घटना में 5 आतंकवादियों की मौत हुई है। इनमें BAT टीम मेंबर्स का जिक्र नहीं किया गया।
आतंकवादी अलबद्र ग्रुप के हो सकते हैं सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन में जो आतंकवादी मारे गए वो अलबद्र ग्रुप के मेंबर्स हो सकते हैं। घुसपैठ की यह कोशिश तब की गई है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि हम भारत के साथ सभी मसले बातचीत के जरिए सुलझाएंगे।
एक दिन पहले पाकिस्तानी PM ने कहा था- कश्मीर मुद्दा बातचीत से सुलझाएंगे घुसपैठ की यह कोशिश तब की गई है, जब एक दिन पहले 6 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि हम भारत के साथ सभी मसले बातचीत के जरिए सुलझाएंगे।
उनके बयान के बाद ही पाकिस्तान सरकार ने POK के रावलाकोट में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को रैली की मंजूरी भी दी। जिसमें AK-47 और दूसरे हथियार लहराए गए। रैली में एंटी इंडिया नारे भी लगाए गए, इसमें हमास के लीडर्स भी मौजूद थे।
भारत की आतंकियों के खिलाफ पिछली दो बड़ी स्ट्राइक
2016: सीमा पार आतंकियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक
- 18 सितंबर 2016 की सुबह 4 आतंकी इंडियन आर्मी की ड्रैस में LOC पार करके कश्मीर में दाखिल हुए थे। उन लोगों ने उरी इलाके में भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला किया था। 3 मिनट में 15 से ज्यादा ग्रेनेड कैंप पर फेंके थे। हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे। कई घायल भी हुए थे। सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग में चारों आतंकी मारे गए थे। सुरक्षा एजेंसियों की जांच सामने आया था कि आतंकी PoK से आए थे और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। पाकिस्तान की सेना इन्हें पूरा सपोर्ट देती है।
- 29 सितंबर 2016 को भारत के DGMO यानी डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन के लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था- भारत ने सीमा पार आतंकियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक की है।
2019: पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन आर्मी की एयर स्ट्राइक
- 14 फरवरी 2019, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 78 जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हुए। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
- 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा(LoC) पार करके पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्पों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसे ऑपरेशन बंदर नाम दिया गया।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना के मिराज विमानों ने 150-200 आतंकियों को ढेर किया था। मरने वालों में जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के साले समेत तकरीबन एक दर्जन बड़े आतंकी शामिल थे।
#भारतीयसेना #घुसपैठ #पाकिस्तान #सीमासुरक्षा #रक्षा #LOC #आतंकवादविरोध