सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय महिला टीम ने मलेशिया में चल रहे अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-6 राउंड में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने ग्रुप-ए के मुकाबले में श्रीलंका को 60 रनों से हराया।
कुआलालंपुर में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। यहां भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 9 विकेट पर 58 रन ही बना सकी। भारतीय बैटर गोंगाडी तृषा (49 रन) प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। दिन के एक अन्य मुकाबले में वेस्टइंडीज ने मेजबान मलेशिया को 53 रन से हराया। भारत ग्रुप-ए में 6 पॉइंट के साथ टॉप पर है।
वेस्टइंडीज ने मलेशिया को 59 रन पर समेटा मलेशिया ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 112 रन बनाई। वहीं, 113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम 18 ओवर में 59 रनों पर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ग्रुप ए में अपने सभी मैच खेलने के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई। मलेशिया इस हार के बाद ग्रुप में सबसे नीचे स्थान पर है।
असाबी कैलेंडर रहीं वेस्टइंडीज की टॉप स्कोरर वेस्टइंडीज के लिए ओपनर असाबी कैलेंडर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों का सामना कर 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। उनके अलावा जहजारा क्लैक्सटन ने 19 और अबीगैल ब्राइस ने 14 रन बनाए। मलेशिया के लिए सिटी नज्वा और नूर इज्जतुल स्याफिका ने दो-दो विकेट लिए।
मलेशिया के लिए कप्तान नूर ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए 113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की ओर से कप्तान नूर दानिया स्यूहादा ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 2 चौके भी जड़े।
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान सामरा रामनाथ ने 4 विकेट लिए वेस्टइंडीज की जीत में अहम रोल गेंदबाजों का रहा। 113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया को 59 रन पर ही रोक दिया। सामरा रामनाथ ने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं नाइजैनी कम्बरबैच और एरिन डीन ने 2-2 विकेट लिए।
#अंडर19विमेंसवर्ल्डकप #भारतीयमहिलाटीम #सुपर6 #क्रिकेट #खेल