सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) को स्वदेशी रूप से विकसित करने की मेगा परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय भारत की रक्षा प्रणाली को आत्मनिर्भर बनाने और वायु शक्ति को विश्वस्तरीय स्तर पर पहुंचाने के लिए अहम माना जा रहा है।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना ‘मीडियम वेट डीप पेनेट्रेशन फाइटर जेट’ को भारत में ही विकसित करने पर केंद्रित है। इन विमानों में उन्नत स्टील्थ तकनीक, आधुनिक एवियोनिक्स, और गहराई तक मार करने की क्षमता होगी, जिससे भारत की सामरिक शक्ति में व्यापक सुधार होगा। रक्षा मंत्रालय ने इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए “निष्पादन मॉडल” को भी स्वीकृति दी है, जिससे यह प्रोजेक्ट समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ सके।
राजनाथ सिंह के इस फैसले को भारत की आत्मनिर्भर रक्षा नीति और मेक इन इंडिया अभियान की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब भारत-पाक तनाव और चीन के साथ सीमा विवाद की स्थिति लगातार बनी हुई है। ऐसे में स्वदेशी लड़ाकू विमानों का निर्माण भारत की संप्रभुता और सुरक्षा की दृष्टि से एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
#रक्षा #फाइटरजेट #राजनाथसिंह #एएमसीए #भारतकीसेना #स्वदेशीहथियार #पाकिस्तान #चीन #रक्षाप्रौद्योगिकी