सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार झेलने वाली भारतीय मेंस टीम ताजा ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। 2019-21 और 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के 109 रेटिंग अंक हैं।
टीम इंडिया 2016 के बाद दूसरी बार ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंची है।
अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराने का फायदा मिला
साउथ अफ्रीका को घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराने का फायदा मिला है। वह 112 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
साउथ अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में सोमवार को चौथे दिन मिले 61 रन के टारगेट को बिना किसी नुकसान के 7.1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 2 विकेट से जीता था, इसलिए सीरीज भी 2-0 से होम टीम के नाम रही।
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान से सीरीज 2-0 से जीत लिया।
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान से सीरीज 2-0 से जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया टीम टॉप पर बरकरार
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को हराने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम की 126 रेटिंग है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के 4531 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में 6 विकेट से हराया था। मैच ढाई दिन तक ही चली। 3 जनवरी से शुरू हुई यह मुकाबला 6 जनवरी को लंच से पहले ही खत्म हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने मौजूदा कप्तान पैट कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने मौजूदा कप्तान पैट कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दी।
साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से पाकिस्तान को हराया:7.1 ओवर में 61 रन बनाए, सीरीज 2-0 से जीती; रिकेलटन प्लेयर ऑफ द टेस्ट
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में चौथे दिन होम टीम को 61 रन की टारगेट मिला, जिसे टीम ने बगैर नुकसान के 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 2 विकेट से जीता था, इसलिए सीरीज भी 2-0 से होम टीम के नाम ही रही।
#ICCTestरैंकिंग #भारतीयक्रिकेट #खेलसमाचार #क्रिकेट