सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार तड़के सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा को अचानक छोड़ दिया और पहलगाम हमले के कारण भारत वापस लौट आए। प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ ‘रणनीतिक साझेदारी परिषद’ की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता की, जिसमें दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने आतंकवाद और आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

यह प्रधानमंत्री मोदी का सऊदी अरब का तीसरा दौरा था। इस दौरान, उन्होंने रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा की। दोनों देशों ने सितंबर 2023 में हुई पहली रणनीतिक परिषद की बैठक के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें अंतरिक्ष, एंटी-डोपिंग, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग शामिल है।

संयुक्त बयान में दोनों देशों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों के सहयोग की सराहना की। इसके अलावा, दोनों देशों ने यमन में मानवीय सहायता बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा सुरक्षा पर संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा देने की बात की। दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को भी मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

#भारत #सऊदीअरब #आतंकवाद #संयुक्तबयान #भारतसऊदीअरब #आतंकवादकेखिलाफ #terrorism #india #saudiarabia #jointstatement