सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में लगातार तेजी देखी जा रही है। बुधवार, 14 मई को प्रमुख रक्षा कंपनियों जैसे कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE), और मझगांव डॉक के शेयरों में 17% तक की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा, निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में भी 4% की तेजी है।
ब्रोकरेज फर्म्स के अनुसार, सरकारी ऑर्डरों में वृद्धि, घरेलू उत्पादन पर जोर और निर्यात में बढ़ोतरी के कारण डिफेंस स्टॉक्स में लगातार निवेश हो रहा है। पिछले एक महीने में कोचीन शिपयार्ड ने 23% जबकि पारस डिफेंस ने 42% रिटर्न दिया है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर 17% बढ़कर 2,204 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि कोचीन शिपयार्ड के शेयर में 10% की वृद्धि देखी गई है। GRSE ने FY25 में 48% बढ़ोतरी के साथ 527 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
रक्षा क्षेत्र में तेजी की मुख्य वजह यह है कि FY27 तक 8.45 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की संभावना है। सरकार ने घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया है। साथ ही, FY25 में रक्षा निर्यात 23,622 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, जिसमें पिछले दस वर्षों में 34 गुना बढ़ोतरी हुई है।
#भारत_पाकिस्तान_तनाव #डिफेंस_स्टॉक्स #कोचीन_शिपयार्ड #गार्डन_रीच_शिपबिल्डर्स #शेयर_बाजार #निवेश #मझगांव_डॉक #रक्षा_उद्योग #निफ्टी #द्विपक्षीय_तनाव #रक्षा_निर्यात