सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर, भोपाल में गणतंत्र दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक सी सी त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया एवं आवाहन किया की हम सभी जहाँ जिस भी जगह कार्यरत हैं देश को विकासशील से विकसित देश बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की हमने आज़ादी के बाद कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं | भारत विश्व-मंच पर एक नए गौरव के साथ उभरा हे।

निदेशक त्रिपाठी ने संस्थान विकास के नए प्रयासों से सभी को अवगत कराया। जिसके अंतर्गत ड्रोन टेक्नोलॉजी, सेमी कन्डक्टर, ग्रीन एनर्जी, एआई/एम्एल के क्षेत्रों में संस्थान द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा l डीम्ड विश्वविद्यालय की मान्यता के साथ संस्थान में नये विषयों पर डिग्री , डिप्लोमा एवं पीएचडी कोर्सेस स्टार्ट किये गए हैं। उन्होंने संस्थान की भावी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक बतया lइस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में वंदना त्रिपाठी, प्रो आर के दीक्षित सुब्रत रॉय एवं अन्य संकाय सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे l

#समृद्धविरासत #स्वर्णिमविकास #भारत #प्रोसीसीत्रिपाठी #राष्ट्रीयविकास #प्रेरणादायकविचार