सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडिया फाइट्स एचआईवी, एसटीआई सघन जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग जिला भोपाल द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं एवं सामाजिक स्तर पर जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। 12 अक्टूबर तक संचालित इस अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के बीच एचआईवी एड्स की जागरूकता को बढ़ाना है, जिससे वे अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत हो सके। साथ ही राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जांच एवं उपचार सेवाओं का लाभ ले सकें।
जागरूकता कार्यक्रमों में युवा वर्ग के लिए विशेष परामर्श सत्रों में एचआईवी के कारणों एवं बचाव के तरीकों के बारे जानकारी दी जा रही है। साथ ही टोल फ्री नंबर 1097 पर उपलब्ध निशुल्क एवं गोपनीय सलाह के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अभियान में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों एवं बीमारी के प्रति व्याप्त भ्रांतियां को दूर किया जा रहा है। भेदभाव रहित वातावरण का निर्माण करने के लिए एचआईवी एड्स एक्ट 2017 की जानकारी दी जा रही है। जिन क्षेत्रों में एचआईवी पॉजिटिविटी अधिक है अथवा एचआईवी संक्रमण से संबंधित जोखिम का व्यवहार है। ऐसे क्षेत्रों में चिन्हित जन समुदाय हेतु इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में टीबी, हेपेटाइटिस, एस टी आई, आरटीआई एवं एचआईवी एड्स सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की जा रही है।