सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 151 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम 142 रन ही बना सकी। इस मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले, जिनमें टीम इंडिया का टॉस के बाद प्लेइंग-11 में बदलाव, राधा यादव का डाइविंग कैच, और अंपायरिंग एरर मुख्य थे।

टॉप मोमेंट्स:

  1. टॉस के बाद प्लेइंग-11 में बदलाव:
    भारतीय टीम को टॉस के बाद अचानक प्लेइंग-11 बदलनी पड़ी। स्पिनर आशा शोभना वार्म-अप के दौरान चोटिल हो गईं, जिसके बाद राधा यादव को टीम में शामिल किया गया।
  2. राधा यादव का डाइविंग कैच:
    राधा यादव ने बेथ मूनी का शानदार कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया। यह कैच डाइव लगाते हुए जमीन से कुछ इंच ऊपर लिया गया था, जिसे देखकर राधा खुद भी हैरान रह गईं।
  3. रेणुका सिंह की लगातार दो विकेट:
    रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में बेथ मूनी और जॉर्जिया वेयरहम को लगातार दो गेंदों पर आउट कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
  4. जीवनदान के बाद भी आउट हुईं मैक्ग्रा:
    ताहलिया मैक्ग्रा को हरमनप्रीत कौर ने कैच छोड़कर जीवनदान दिया, लेकिन बाद में राधा यादव ने उन्हें स्टंपिंग कराकर पवेलियन भेज दिया।
  5. अंपायरिंग एरर से बचीं लीचफील्ड:
    फीब लीचफील्ड को अंपायरिंग एरर की वजह से जीवनदान मिला। रिव्यू में गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी, लेकिन रिवर्स स्वीप खेलते समय राइट हैंडर बन गईं लीचफील्ड को नॉटआउट करार दिया गया।

इस हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कमजोर हो गई हैं और अब टीम को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।