सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  इंदौर सरस्वती महिला शिक्षक सेवा संघ विद्यालय में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इंदौर महानगर द्वारा मिट्टी से गणेशजी की मूर्ति बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन नगर निगम के पास विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाने की तकनीक सिखाई गई।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य मधुलिका गर्ग, इंदौर महानगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबगे, प्रांत महिला जागरण प्रमुख वृंदा गौड़, उपाध्यक्ष भारती सावे, प्रचार प्रमुख मनोज पंवार, और हर्ष शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। गणेश मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण प्रसिद्ध प्रशिक्षक देवेंद्र अत्रे द्वारा दिया गया।

इस कार्यशाला की पहल मीनाक्षी नीमगांवकर, रामबाग इकाई प्रमुख ने की थी, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला में बच्चों ने मिट्टी से गणेशजी की मूर्तियां बनाकर न सिर्फ अपनी रचनात्मकता को उजागर किया, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के महत्व को भी समझा।