सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर के किशनगंज थाने में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर धोखाधड़ी और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। शनिवार को छह लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि एथेरिक डायनामिक मैक्स पीवीटी लिमिटेड नामक कंपनी के सदस्यों ने उन्हें नौकरी के नाम पर बुलाया और चैनल बनाने के लिए प्रताड़ित किया।

पुलिस के अनुसार, पीड़ितों में दीपक कुमावत, गोपाल कुमावत, नवीन कुमावत, लोकेश कुमावत, रितेश कुमावत, मयंक पाटीदार और दीपक साकलेचा शामिल हैं। इनकी शिकायत पर कंपनी के एमडी दीपक राजपूत और दुर्गेश पंवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ितों ने बताया कि कंपनी ने महू रोड पर ऑफिस खोला और वहां नौकरी के लिए लोगों को बुलाया। उन्हें बताया गया कि हर महीने 15 हजार रुपए वेतन और रहना-खाना कंपनी द्वारा दिया जाएगा, लेकिन जॉइनिंग से पहले 47 हजार रुपए जमा कराने का दबाव बनाया गया।

कंपनी में काम करने के बाद, पीड़ितों ने महसूस किया कि उन्हें एक-दूसरे को जोड़ने का काम करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि अगर कोई नए व्यक्ति को बुलाने में असफल रहता, तो उन पर दबाव बनाया जाता। कई बार कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, जिससे वे प्रताड़ित होकर पुलिस के पास पहुंचे।

पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने आशंका जताई है कि कंपनी के सदस्यों ने कई अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की हो सकती है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बना रही है।