आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केप टाउन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन साउथ अफ्रीका का दूसरी पारी में स्कोर 128/7 है।

टीम के ऐडन मार्करम और कगिसो रबाडा क्रीज पर हैं। मार्करम अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका को दिन का चौथा और पारी का सातवां झटका केशव महाराज के रूप में लगा। महाराज​​​​​​​ ​​​​​​​को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। बुमराह का यह दिन का चौथा और पारी का पांचवां विकेट है।

दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

लाइव अपडेट्स

9 मिनट पहले

बुमराह ने केशव महाराज को आउट किया

साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में सातवां झटका भी जसप्रीत बुमराह ने दिया। बुमराह ने केशव महाराज को 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर गली में फील्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। बुमराह का इस इनिंग में यह 5वां विकेट है। यह टेस्ट में बुमराह का नौवीं बार फाइव विकेट हॉल है।

16 मिनट पहले

बुमराह ने यानसन को आउट किया

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 24वें ओवर की 5वीं गेंद पर यानसन को आउट किया। बुमराह का दूसरी इनिंग में यह चौथा विकेट है। बुमराह ने यानसन को कॉट एंड बोल्ड किया। यानसन 11 रन बनाकर आउट हुए।

31 मिनट पहले

साउथ अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा, बुमराह ने वेरियन को आउट किया

दूसरे दिन का दूसरा विकेट भी जसप्रीत बुमराह ने लिया। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे पारी में यह पांचवां झटका है। बुमराह ने 22वें ओवर की पहली बॉल पर काइल वेरियन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। वेरियन 9 रन बनाकर आउट हुए।

1 घंटे पहले

साउथ अफ्रीका को चौथा झटका, बुमराह ने बेडिंघम को आउट किया

दूसरे दिन का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे पारी में यह चौथा झटका था। बुमराह ने डेविड बेडिंघम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

1 घंटे पहले

दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल

पहले दिन दोनों टीमों के कुल 23 विकेट गिरे। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन टीम पहली पारी में 55 रन पर ही सिमट गई। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट पर 62 रन बनाए थे।

01:10 PM

4 जनवरी 2024

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।