आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।

दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी डीन एल्गर कर रहे हैं। वह अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं, उन्होंने सीरीज से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। टेम्बा बावुमा पहले टेस्ट में इंजर्ड होने के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे।

लाइव अपडेट्स

2 मिनट पहले

साउथ अफ्रीका में तीन बदलाव

साउथ अफ्रीका के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के कारण दूसरा टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में ट्रिस्टन स्टब्स मौका मिला है। तेज गेंदबाज जेराल्ड कूट्जी भी इंजर्ड हो गए हैं, उनकी जगह लुंगी एनगिडी प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं। कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज टीम में आए हैं।

9 मिनट पहले

मुकेश कुमार को मौका

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट में टीम में शामिल किया गया है। उन्हें शार्दूल ठाकुर की जगह मौका मिला है।

15 मिनट पहले

डीन एल्गर ने कहा-

QuoteImage

मैं सिर्फ जीत के लिए खेलता हूं। शायद वर्ल्ड कप जीतना इससे बड़ी चीज हो सकती है लेकिन, मुझे वर्ल्ड कप खेलने का कभी नहीं मिला तो मेरे लिए यही वर्ल्ड कप है। मैं अपने करियर का अखिरी मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहता हूं।

QuoteImage

18 मिनट पहले

जडेजा प्लेइंग-11 में शामिल

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया रवींद्र जडेजा को मौका मिला है। जडेजा पहले टेस्ट में इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला लेकिन वह बैट और बॉल दोनों से प्रभाव नहीं छोड़ सके। जडेजा पहला टेस्ट खत्म होने के बाद ही टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए, ऐसे में उन्हें आज मौका मिल सकता है।

10:19 PM

2 जनवरी 2024

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।