आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 16वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू हो गया है। दो मैच खेले भी जा चुके हैं, लेकिन जिस मुकाबले के कारण इस टूर्नामेंट का दुनियाभर में बज (Buzz) है वह आज खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला।
पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही जारी कर दी। भारतीय खेमा अपने ग्यारह का खुलासा टॉस के वक्त ही करेगा। हालांकि, टीम में जो रिसोर्सेज मौजूद हैं उसके आधार पर टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का अनुमान लगाना खास कठिन नहीं है। इस स्टोरी में हमने दोनों टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैस्ट को आमने-सामने रखा है जो इस मैच में खेल सकते हैं। इससे यह अंदाजा लगेगा कि किस नंबर पर किसी टीम के पास ज्यादा दमखम है।
बैटर्स के फेसऑफ में मैच, स्ट्राइक रेट और रन देखने को मिलेंगे। वहीं, ऑलराउंडर्स में मैच, विकेट और रन की टैली दी गई है। बॉलर्स के स्टैट में आप मैच, इकॉनॉमी (रन प्रति ओवर) और विकेट देखेंगे। ग्राफिक्स बैटिंग ऑर्डर में खिलाड़ियों की पोजिशन के आधार पर हैं।
पहले देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
एशिया कप में आज भारत Vs पाकिस्तान:टूर्नामेंट में 14वीं बार होगा दोनों का मुकाबला, पाकिस्तान ने एक दिन पहले प्लेइंग-11 अनाउंस की
एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
भारत-पाक मैच में बन सकते है पांच रिकॉर्ड्स:कोहली पूरे कर सकते हैं 13 हजार रन, बाबर बन सकते हैं टॉप पाकिस्तानी सेंचुरी मेकर
एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। कैंडी में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी पांच खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। भारतीय दिग्गज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर सकते हैं। वहीं, बाबर आजम के पास पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने के मामले में सईद अनवर की बराबरी का मौका है। पांचों पॉसिबल रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।