आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टीम इंडिया अब आयरलैंड दौरे पर है। टीम को वहां 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा।

यह सीरीज कई मायनों में अहम है। आने वाले 3 मैचों में युवा टीम इंडिया के प्रदर्शन पर टीम मैनेजमेंट सहित सिलेक्टर्स की नजरें भी टिकी रहेंगी, क्योंकि उन्हें युवाओं के प्रदर्शन से कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं।

तीन मायनों में सीरीज अहम…?

फिटनेस टेस्ट एशिया कप से पहले आयरलैंड सीरीज भारतीय खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होगा, क्योंकि चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज वापसी कर रहे हैं। इसमें सिलेक्टर्स बुमराह-कृष्णा की फिटनेस और फॉर्म परखेंगे। बुमराह करीब 10 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

बुमराह का लीडरशिप टेस्ट आयरलैंड में बुमराह की लीडरशिप क्वॉलिटी की भी परीक्षा होगी, क्योंकि वे पहली बार किसी बाइलेटरल सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं। इससे पहले, वे इंग्लैंड में एक टेस्ट के लिए कप्तान बनाए गए थे।

टीम चयन के लिए ऑप्शन आयरलैंड दौरा एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम चयन के लिहाज से भी अहम है, क्योंकि 3 मुकाबलों की इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और सिलेक्टर्स को कई सवालों के जवाब मिलने वाले हैं। जैसे पंत-राहुल के फिट न होने की स्थिति में विकेटकीपर कौन होगा। पंत की जगह राहुल के फिट होने पर दूसरा विकेटकीपर कौन होगा। टीम अय्यर के फिट न होने की स्थिति में नंबर-4 के विकल्प भी तलाशेगी। इस पोजिशन के लिए सूर्यकुमार यादव और युवा तिलक वर्मा पर नजरें रहेंगी।