सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार गुरुवार से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट खेल सकते हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्हें टीम में विराट कोहली की जगह शामिल किया जाएगा। कोहली निजी कारणों की वजह से पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे।
न्यूज एजेंसी ने BCCI के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि रजत को टेस्ट मैच खेलने के लिए बुधवार को हैदराबाद बुलाया गया है। पहला टेस्ट यहीं 25 जनवरी से शुरू हो रहा है। अगर मौका मिलता है तो 30 साल के इस बल्लेबाज का यह पहला इंटरनेशनल टेस्ट होगा।
रजत 12 जनवरी से इंडिया A से इंग्लैंड A के खिलाफ टेस्ट सीरिज का हिस्सा थे। आज उन्हें इंग्लैंड A के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेलना था, लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पाटीदार ने 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने ओपनिंग की और 16 गेंदों में 137.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 22 रन बनाए।
BCCI ने कोहली को दी छुट्टी
BCCI ने सोमवार, 22 जनवरी को बताया कि विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से बात की और कहा- ‘उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहे, लेकिन कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियां उनकी उपस्थिति और पूरे ध्यान की मांग करती हैं।
बोर्ड ने कहा कि सिलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम में उनके रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान करेगी।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पाटीदार ने 12 शतक लगाए
रजत पाटीदार मध्यप्रदेश की ओर से रणजी खेलते हैं। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 55 मैच में 4000 रन पूरे कर चुके हैं। इसमें 12 शतक शामिल हैं।
इंडिया-A के लिए पाटीदार ने 151 रन की पारी खेली
पिछले हफ्ते, पाटीदार ने भारत ए के लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ पहले टेस्ट में 151 रन की पारी खेली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाटीदार ने 158 बॉल में 151 रन बनाए। इसमें 19 चौके और 5 सिक्स शामिल थे।
पहला मैच हैदराबाद में होगा
भारत और इंग्लैंड को 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 7 मार्च तक चलेगी। पहला मैचों हैदराबाद स्टेडियम में खेला जाएगा।