सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन दूसरे सेशन की समाप्ति तक 8 विकेट पर 220 रन बना लिए। कप्तान बेन स्टोक्स 43 और मार्क वुड 7 रन बनाकर नॉट आउट हैं।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए बेन डकेट (35), जॉनी बेयरस्टो (37) और टॉम हार्टले (23) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। जबकि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। एक विकेट जसप्रीत बुमराह को भी मिला।

20 मिनट पहले

दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने गंवाए 5 विकेट

पहले सेशन में 108/3 के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत दूसरे सेशन में खराब रही। टीम ने सेट बैटर्स जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के विकेट गंवा दिए। टीम ने फिर बेन फोक्स (4), रेहान अहमद (13) और टॉम हार्टले (23) के विकेट भी गंवाए।

दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली। जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। सेशन खत्म होने तक बेन स्टोक्स 43 और मार्क वुड 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

34 मिनट पहले

स्टोक्स के चौके से इंग्लैंड के 200 रन पूरे

गए। उन्होंने अगली ही बॉल पर मिड-ऑन की दिशा में चौका लगाया और टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचा दिया। उन्होंने ओवर में 2 और चौके लगाए और ओवर से कुल 14 रन बटोरे।

40 मिनट पहले

डेब्यू मैच में बोल्ड हुए हार्टले

डेब्यू मैच खेल रहे टॉम हार्टले 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया। हार्टले ने मैच का पहला सिक्स रवि अश्विन के खिलाफ लगाया। उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ 38 रन की अहम पार्टनरशिप कर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया।

46 मिनट पहले

हार्टले ने लगाया मैच का पहला सिक्स

नंबर-9 पर बैटिंग करने उतरे डेब्यूटांट टॉम हार्टले ने मैच का पहला सिक्स लगाया। उन्होंने 54वें ओवर में रवि अश्विन के खिलाफ स्लॉग स्वीप शॉट खेलकर स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का लगाया।