सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। HPCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू कैप सौंपी गई। वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 314वें खिलाड़ी बने।
फिलहाल पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए। कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए, उन्होंने ओली पोप, बेन डकेट, जैक क्रॉले, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा। रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
देखें पांचवें टेस्ट का लाइव स्कोरकार्ड
लाइव अपडेट्स
22 मिनट पहले
दूसरा सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड 194/8
दूसरा सेशन भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने पहले दिन के दूसरे सेशन तक 8 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए। बेन फोक्स 8 और शोएब बशीर 5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दूसरे सेशन में इंग्लैंड के छह विकेट गिरे।
49 मिनट पहले
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा
अश्विन को दूसरी सफलता मिली। उन्होंने मार्क वुड को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर बिना खाता खोले ही पवेलियन भेजा। इसके साथ ही 183 रन पर इंग्लैंड के दो विकेट गिर चुके हैं। वुड ने 2 गेंदों का सामना किया।
53 मिनट पहले
इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा
इंग्लैंड का सातवां विकेट 183 रन पर गिरा। टॉम हार्टले भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उनको आर अश्चिन ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया।
01:46 PM
7 मार्च 2024
स्टोक्स खाता खोले बिना पवेलियन लौटे
इंग्लैंड को 175 के स्कोर पर छठा झटका लगा। इसी स्कोर पर इंग्लिश टीम ने तीन विकेट गंवाए। इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स खाता खोले बिना ही पेवलियन लौट गए। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया। कुलदीप ने उन्हें LBW आउट किया। इसके साथ ही कुलदीप के पहली पारी में 5 विकेट हो गए हैं।
जडेजा ने रूट को पवेलियन भेजा
इंग्लैंड का पांचवा विकेट गिर चुका है। बेयरस्टो के बाद जो रूट भी 175 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं। उन्हें जडेजा ने LBW आउट किया। रूट 56 गेंदों का सामना कर 26 रन बनाए।