सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। विदर्भ स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। विराट कोहली इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उनके घुटने में दर्द है। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं।
मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार वनडे में आमने-सामने हैं। यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अहम हैं। जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी।
इंग्लिश टीम को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराकर मोमेंटम भारतीय टीम के पास हैं। टीम ने पिछले साल सिर्फ 3 वनडे खेले थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बैथेल, ब्राइड कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
हर्षित और यशस्वी का वनडे डेब्यू
तेज गेंदबाज हर्षित राणा और बैटर यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले से भारतीय वनडे टीम में डेब्यू करेंगे। यशस्वी को रोहित शर्मा और हर्षित को मोहम्मद शमी ने डेब्यू कैप दी।
हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टी-20 में डेब्यू किया था और 3 विकेट लिए थे।

विराट कोहली पहले वनडे में नहीं खेल रहे हैं। वह चोटिल हैं। उन्हें घुटने की इंजरी है।
वरुण चक्रवर्ती डेब्यू कर सकते हैं
मैच से दो दिन पहले मंगलवार को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया। उन्होंने नागपुर में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस भी की। वरुण 14 विकेट लेकर टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्हें नागपुर में मौका मिला सकता है। वहीं आखिरी वनडे के लिए टीम में चुने गए जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं। BCCI के वरुण को जोड़ने के बाद जारी टीम में बुमराह का नाम नहीं है।
#INDvsENG #पहलावनडे #कोहलीबाहर #हर्षितराणा #यशस्वीजायसवाल #क्रिकेट