भोपाल । मध्यप्रदेश में आयकर विभाग ने आज रंगपंचमी के दिन तीन शहरों में बडे व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की जिसमें बडे पैमाने पर कर चोरी के प्रमाण मिले हैं।जबलपुर, नरसिंहपुर और भोपाल में एक साथ 16 ठिकानों पर की गई छापेमारी में करोड़ों रुपये की कर चोरी के प्रमाण मिले हैं।

आयकर विभाग ने यह कार्रवाई शकर और खाद्य तेल के कारोबारियों के ठिकानों पर की है। तेल के कारोबार से जुड़े भरत चिननानी और सुरेश हथवानी के घर, कार्यालय और गोदाम पर टीम ने छापे मारे। इसके साथ ही भोपाल और नरसिंहपुर में महाकौशल शुगर मिल के संचालक नवाब रजा की मिल और भोपाल स्थित घर पर भी कार्रवाई की गई।

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि कारोबारियों द्वारा बोगस कंपनी बनाकर कर चोरी की बात भी जांच में सामने आई है। जितनी बिक्री दिखाई जा रही थी, उससे अधिक राशि जमा हो रही थी। भोपाल में महाकौशल शुगर मिल के संचालक नवाब रजा के कोहेफिजा स्थित घर पर कार्रवाई की गई। दस्तावेजों की पड़ताल में पता चला है कि किसानों के नाम करोड़ों रुपये की उधारी खाते में डाल दिए। बड़ी मात्रा में स्वर्ण आभूषण भी मिले हैं। दस्तावेज, कंप्यूटर आदि को जब्त कर छानबीन की जा रही है।

छापे की कार्रवाई में भोपाल और जबलपुर के 120 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। जांच में फिलहाल बेनामी संपत्ति होने की बात सामने आई है। कर बचाने के लिए अपने नौकरों के नाम से बिल जारी करने का मामला भी सामने आया है।जबलपुर शहर में भी जांच दल के लगभग 30 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों ने दोनों कारोबारियों भरत चिननानी और सुरेश हथवानी के दस्तावेजों की जांच की।

नौ वाहनों में शहर के अलग-अलग ठिकानों पर खड़े अधिकारियों ने भोपाल से मिले निर्देश के बाद ही कटंगा, गुर्दी में दोनों के घर, कार्यालय और गोदाम में छापे मारे। जांच के दौरान बोगस कंपनी बनाकर कर कर चोरी की बात सामने आई। उधर छह वाहनों में सवार करीब 22 अधिकारी सुबह छह बजे एक साथ नरसिंहपुर जिले के बचई गांव स्थित महाकौशल शुगर मिल पहुंचे।

मिल से टीम ने सभी दस्तावेज, बहीखाता और कम्प्यूटर को जब्त कर जांच की। इसके बाद लेखा विभाग के दस्तावेज, गन्नाा खरीदी के हिसाब-किताब के साथ भुगतान मिल में लगे वाहनों और शकर उत्पादन आदि से संबंधित दस्तावेजों को भी कब्जे में ले लिया। नरसिंहपुर के स्टेशनगंज क्षेत्र स्थित महाकौशल शुगर मिल के कंसल्टेंसी दफ्तर में दल ने पहुंचकर कार्रवाई की।