भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ओमीक्रोन और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आगामी 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन भौतिक रूप से न मिलकर केवल वर्चुअल मनाने का फैसला किया है।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि जिस तरीके से देशभर में ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए विशेषज्ञ देश में तीसरी लहर आने की संभावना जता रहे हैं। ऐसे में हम सब का यह कर्तव्य है कि हम कोरोना प्रोटकॉल का पूरी तरह से पालन करें और किसी भी तरह की भीड़ एकत्रित न होने दें।  इसलिए इस साल अपना जन्मदिन वर्चुअल तरीक़े से मनाने का फैसला किया है।

श्री सारंग ने अपने समर्थकों, शुभचिंतकों और मित्रों से आग्रह किया है कि वे इस बार उनके निवास पर जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने न आयें बल्कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों, मोबाईल एवं 7772877729 पर वॉट्सएप के माध्यम से अपनी शुभकामनायें प्रेषित करें। वे हर शुभचिंतक और मित्र की शुभकामनाओं का उत्तर भी देंगे।

ज्ञात हो कि विश्वास कैलाश सारंग का जन्मदिन 29 दिसंबर को है और उनके शुभचिंतक और समर्थक उनका जन्मदिन बड़े उत्साह व धूमधाम से मानते हैं। इस वर्ष उन्होंने प्रदेश भर के अपने समर्थकों से विशेष आग्रह किया है वे अपनी शुभकामनाएँ सोशल मीडिया से ही प्रेषित करें।