इन्दौर । स्थानीय श्रीराम जिम खजराना चौराहे श्रीराम स्पोर्ट्स ग्रुप केम्पस 3 पर इन्दौर एवं उज्जैन संभाग की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता में इन्दौर, उज्जैन सहित नागदा, धार, पीथमपुर, शाजापुर के 75 से अधिक महिला-पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त पूर्व खेल अधिकारी विक्रम विश्वविद्यालय के डॉ. शरद नागर, विश्वामित्र अवार्डी दविंदर सिंह खनूजा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विमल प्रजापत, भास्कर मीणा, गुजराती कॉलेज के पूर्व खेल अधिकारी चंद्रकांत होलकर, लुइस नारहोना, अभिषेक बघेल, अमित शर्मा, सुनील पाटीदार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक आदित्य द्विवेदी,  विजयनाथ, नरेन्द्र पाटीदार, सुमित पालीवाल, शैलेन्द्र जोशी, धर्मेंद्र पालीवाल, मनोज जांगिड़, मनीष पालीवाल, जितेंद्र स्वामी थे।

:: स्पर्धा के शुरुआती परिणाम ::

49 किलोग्राम यूथ में प्रथम पीयूष सोलंकी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 55 किग्रा यूथ में शेख अरशान प्रथम, विक्की नाथ द्वितीय व युवराज चौहान तृतीय रहे।  55 किलोग्राम जूनियर वर्ग में विजेंद्र राठौड़ प्रथम, वासुदेव सिलावट द्वितीय, फेस खान तृतीय रहे।  61 किलोग्राम यूथ वर्ग में प्रथम सुमित राजपूत, द्वितीय दीपक चौहान, तृतीय शुभम तंवर, 67 किलोग्राम यूथ में प्रथम तनिष्क पालीवाल, द्वितीय ऐश्वर्या पाटिल, 73 किलोग्राम यूथ में प्रथम हिमांशु नाथ, द्वितीय दिव्यांशु सिंह रहे। वहीं 61 किलोग्राम जूनियर वर्ग में प्रथम हरिओम भूरिया, 67 किलोग्राम जूनियर प्रथम गौतम चौहान, 73 किलोग्राम जूनियर वर्ग में प्रथम अभिलाष सिकदर,  द्वितीय अभिषेक रघुवंशी, 55 किलोग्राम सीनियर वर्ग में अखिलेश मंडलोई प्रथम, गुलाब सिंह गुंडिया द्वितीय रहे। 61 किलोग्राम सीनियर वर्ग में प्रथम शिवम यादव, 67 किलोग्राम सीनियर में प्रथम अनूप मंडल, द्वितीय दिलीप भूरिया, तृतीय अभिजीत कराडे, 73 किलोग्राम सीनियर प्रथम विवेक परदेसी रहे।