सागर । कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य ज़िला अधिकारियों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जनसुनवाई में मौके पर ही आमजनों की समस्याओं का समाधान किया। उनके द्वारा त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

संयुक्त कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर आम जनों को तत्काल एवं समय-सीमा में समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनसुनवाई प्रारंभ की गई है। जिसके तहत आज जिले में 125 आवेदकों के प्रकरणों पर जनसुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में नगर दण्डाधिकारी सीएल वर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।