मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एंटरटेनमेंट जगत के पॉपुलर कपल हैं. अभिनेत्री भले ही इंडिया से बाहर रहती हैं, लेकिन उनके चाहने वाले लगातार उन्हें फॉलो करते रहते हैं. एक नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रियंका ने निक को सरप्राइज दिया है।

निक जोनस एक कॉन्सर्ट के लिए वेगास गए थे. उनके लिए प्रियंका चोपड़ा ने एक सरप्राइज प्लान किया. इसका वीडियो निक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है कि कैसे प्रियंका ने उन्हें होटल के रुम में एक स्वीट सरप्राइज दिया. इस सरप्राइज से निक को प्रियंका पर प्यार आ गया।

निक जोनस के शेयर वीडियो में एक होटल के कमरे की झलक दिख रही है. जिसे बैलून और शैंपेन से डेकोरेट किया गया है. इसके साथ ही व्हाइट बोर्ड पर प्रियंका ने अपने हाथों से एक मैसेज लिखा है ‘वेगास रेजिडेंसी बेबी क्रश इट, काश मैं वहां होती, लव’. इस वीडियो में निक की आवाज सुनी जा सकती है जिसमें वह कह रहे हैं ‘सो पॉवरफुल, बहुत बढ़िया, थैंक्स बेब’. प्रियंका चोपड़ा के एक फैनपेज वे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इस वीडियो पर प्रियंका-निक के फैंस रिएक्ट करते हुए जमकर तारीफ कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग कर रही थीं. वह सेट से लगातार अपडेट्स देती रही हैं. इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान मेकअप से क्रिएट किए गए अपने घायल लुक को शेयर कर फैंस को चौंकाया था. सेट पर घूमने के लिए निक ने उन्हें एक नई कस्टमाइज्ड कार गिफ्ट की थी, जिस पर मिसेज जोनस लिखा हुआ था. कार के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर प्रियंका ने निक को बेस्ट हस्बैंड बताया।