भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके मे एक सिक्यूरिटी गार्ड की कार को दोस्त ने किराये पर चलाने के नाम पर लेकर हड़प लिया। पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ अमानत में यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि फिलहाल पुलिस को कार के बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार इलाके मे रहने वाले जितेंद्र नाथ ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वो एक निजी सिक्यूरिटी एजेंसी में गार्ड की नौकरी करता है। कुछ साल पहले उसने एक कार खरीदी थी, लेकिन वह कार खुद नहीं चला पा रहा था, जिसके चलते कार घर में ही खड़ी रहती थी। कोरोना लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद उसके पुराने दोस्त शक्ति तोमर का घर आना-जाना था। फरियादी ने उससे कहा कि कोई भरोसे का व्यक्ति मिले तो वो अपनी कार किराये पर दे देगा। बातचीत के दौरान उसके दोस्त तोमर ने कहा कि जितना किराया मार्केट में मिलता हो, उतना किराया मुझसे लेकर कार मुझे चलाने के लिए दे दो। उसने यह भी कहा कि वो कार को टैक्सी कोटे में चलाकर उसे महीने का किराया दे देगा। पुराना दोस्त होने के कारण फरियादी ने इसी साल जून में कार आरोपी शक्ति तोमर को चलाने के लिए दे दी। तोमर ने उसे एक माह किराया दिया, लेकिन इसके बाद कार लेकर गायब हो गया। ओर न तो उसने किराया दिया और न ही कार वापस लौटाई। पुलिस जॉच के बाद अमानत में यानत का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।