भोपाल । जन-धन खाते में रुपए जमा करवाने के नाम पर एक जालसाल महिला ने कई लोगों से पांच लाख रुपए हडप लिए। पीडि़तों द्वारा शिकायत करने की भनग लगते ही आरोपी महिला फरार हो गई। राजधानी के बागमुगालिया क्षेत्र में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) चलाने वाली एक महिला ने पहले तो लोगों के जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाए।
फिर उसमें जमा करने के रुपये लिए, लेकिन बैंक जाकर उसे अपने और अपनी मां के खाते में जमा कर दिया। जालसाज महिला द्वारा ऐसे 15 लोगों से पांच लाख रुपये हड़पने की बात सामने आई है। लोगों को इसका पता तब चला, जब उन्होंने अपने रुपयों की जानकारी ली। इसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत कर दी। इसकी भनक लगने पर आरोपित महिला फरार हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बागसेवनिया थाना के एसआई जीपी जोशी के मुताबिक, इलाके में रहने वाली अंजली सिन्हा नाम की महिला क्षेत्र में कियोस्क व कामन सर्विस सेंटर चलाती है।
वह लोगों को शासन की योजना बताकर बैंक में जन-धन योजना के नाम पर खाते खुलवाती थी। उसने अधिकांश उन लोगों के साथ धोखाधड़ी की, जो गरीब व श्रमिक वर्ग से हैं और डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं जानते हैं। भरोसा जीतने के लिए वह शुरू में एक-दो बार वह लोगों से ली गई रकम खातों में जमा कर देती थी।
वह लोगों के पैसे बैंक खाते में जमा करने के लिए जो वाउचर भरवाती थी, उसकी पावती तो खाताधारक को दे देती थी, लेकिन बैंक में जब पैसे जमा करने जाती थी तो खाताधारक का वाउचर निकालकर अपना बैंक खाता, स्वजन और मां के खाते में जमा कर देती थी। इस तरह अंजली ने 15 लोगों से ली गई रकम के करीब पांच लाख रुपये की एफडी बनाकर अपने नाम पर करा ली थी।