भोपाल। पुराने शहर के तलैया थाने के पास स्थित सुल्तानिया जनाना अस्पताल परिसर में बीती देर रात इलाके के निगरानीशुदा बदमाश ने अपने साथियों के साथ अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस के डायंवरो पर रंगदारी जमाते हुए पैसै देने के लिये अडीबाजी की। जब वाहन चालको ने पैसै देने से मना किया तब आरोपी ने अपने साथियो के साथ उनके साथ मारपीट करते हुए वहॉ खडे वाहनो मे तोड़फोड़ कर दी। बदमाश काफी देर तक अस्पताल परिसर मे उत्पात मचाते रहा।

थाने से चंद कदम दूर ही हुए इस हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस तब तक मौके पर पहुचंची तब तक आरोपी फरार हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात इस्लामपुरा मे रहने वाला आदतन बदमाश अकील उर्फ छोटा कुरैशी अपने तीन साथियों के साथ सुल्तानिया जनाना अस्पताल पहुंचा। उसने वहॉ खड़ी एंबुलेंस, ओर मरीजो को लाने ले जाने वाले अन्य वाहनो के ड्राइवरों से इसके ऐवज मे पॉच-पॉच रुपए देने के लिये अडीबाजी की।

जब वाहन चालको ने उसे रकम देने से मना किया बदमाश अकील ने गाली-गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। उससे बचाकर वाहन चालक वहॉ से भाग गये। इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अकील अपने साथियों के साथ वहॉ से फरार हो गया। इसके बाद रात करीब देढ़ बजे बदमाश दोबारा अस्पताल जा पहुया ओर हंगामा करने लगा। उसने यहॉ खडी एक एंबुलेंस, ट्रेवल्स की तीन गाड़ियों के साथ ही अस्पताल अधीक्षक की कार में तोड़फोड़ कर दी।

घटना के बाद थाना पुलिस ने ड्राइवर नफीस बेग की शिकायत पर अकील उर्फ छोड़ा कुरैशी के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। बताया गया है कि सुल्तानिया अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद बदमाश अकील ने जहांगीराबाद थाना इलाके में शाहवेज नाम के एंबुलेंस चालक को रोककर उसपर भी पैसौ के लिये अडीबाजी की, ओर उसके मना करने पर बदमाश ने शाहवेज के साथ भी मारपीट कर दी। अधिकारियो का कहना है कि फरार बदमाश की धरपकड के प्रयास जारी है, ओर उसे जल्द ही दबोच लिया जायेगा।