लंदन । ब्रिटेन में एक बुजुर्ग महिला घर की साफ-सफाई में जुटी हुई थी, तभी उसकी नज़र एक चमकीले पत्थर पर पड़ी। महिला इसे कूड़े में फेंकने ही वाली थी कि उसका मन बदल गया। जब वो इसे ऑक्शनर के पास लेकर गई तो इस पत्थर की कीमत जानकर सदमे में आ गई। महिला को इस बात का बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि उसे जो चमकीला पत्थर मिला है, वो दरअसल 34 कैरेट का बेशकीमती हीरा है। घर से निकले बाकी कचरे के साथ ही महिला अगर इसे फेंक देती, तो उसके हाथ से 2 मिलियन पाउंड की रकम निकल जाती।

हालांकि महिला की किस्मत अच्छी थी और वो इसे फेंकने के बजाय ऑक्शनर के पास लेकर पहुंची। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये महिला नॉर्थंबरलैंड में रहती है और उसकी उम्र 70 साल है। महिला का कहना है कि उसे जितना याद है, उसके मुताबिक उसने हीरा कार बूथ सेल से ज्वैलरी के साथ ही खरीदा था। हालांकि उसे बिल्कुल भी नहीं पता था कि हीरा इतना ज्यादा कीमती है। शादी की ज्वैलरी के साथ हीरा भी घर के किसी कोने में पड़ा था। सफाई के दौरान जब महिला ने उसे देखा तो वो इसे ऑक्शनर के पास ले गई। ऑक्शनर ने भी बताया कि महिला बैग में इस हीरे के साथ कुछ और ज्वैलरी भी लाई थी, जिसे वो बेचना चाहती थी।

हीरे के छोड़कर बाकी गहनों की कीमत काफी कम थी। हीरे की जांच-पड़ताल के बाद पता चला है कि दरअसल क्यूबिक जिरकोनिया है, जो देखने में सिंथेटिक डायमंड जैसा लगता है। ऑक्शनर ने बताया कि उन्होंने भी टेस्टिंग से पहले हीरे को सामान्य ही समझा था, लेकिन टेस्ट के बाद पता चला कि ये हीरा 34 कैरेट से भी ज्यादा का है। ये काफी दुर्लभ हीरा निकला, जिसका महिला के पास पहुंचना सबकी समझ से परे है। महिला की पहचान गुप्त रखी गई है।