भोपाल । ऊर्जा मंत्री एवं अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज गुरुवार को सुबह चंदेरी में 132 केव्ही विद्युत सब-स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत समस्या के निराकरण के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था भी देखी।

गंदगी मिलने पर प्रभारी मंत्री नाराज हुए और उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। उन्होंने पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने चंदेरी में बैठक लेकर गणमान्य नागरिकों से शहर के विकास एवं समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक सुझाव लिये। उन्होंने जागेश्वरी मंदिर पहुँचकर माँ जागेश्वरी देवी माता के दर्शन किये तथा प्रदेश एवं जिले की खुशहाली की प्रार्थना की।

भ्रमण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मुंगावली सिविल होस्पिटल का निरीक्षण
मंत्री श्री तोमर ने सिविल हॉस्पिटल मुंगावली का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल में गंदगी देखी तो स्वंय सफाई की और विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगायी। श्री तोमर ने कहा कि प्रतिदिन अच्छी तरह से सफाई करवायी जाय। उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों को मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये।