नरसिंहपुर । जिले में गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामों से लेकर जिला मुख्यालय तक जगह- जगह गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउन्ड पर आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उन्होंने समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े।
इस अवसर पर बैंड द्वारा जन-गण-मन की धुन प्रस्तुत की गई और मध्यप्रदेश गान हुआ। परेड कमाण्डर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के साथ परेड का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात परेड दलों द्वारा जयघोष एवं हर्षफायर किया गया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल 6 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल व जिला होमगार्ड दल के सदस्यों की संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 127 शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों/ पुलिस/ व्यक्तियों/ संस्थाओं को पुरस्कृत किया।
विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा जिला व प्रदेश के विकास की थीम पर विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई। ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण, मप्र ऊर्जा विकास निगम द्वारा मप्र ऊर्जा साक्षरता अभियान- ऊषा, पीजी कॉलेज नरसिंहपुर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति/ कॉलेज चलो अभियान, जिला पंचायत द्वारा कैच द रैन के अंतर्गत वर्षा जल से वर्षभर जल व पीएम आवास, राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व योजना, शिक्षा विभाग/ जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा चेतना यात्रा/ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा/ समग्र शिक्षा और सीएम राईज स्कूल,
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना/ मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, कृषि विभाग द्वारा फसल विविधीकरण/ देशी गाय आधारित प्राकृतिक बिना कर्ज- बिना जहर वाली खेती, जिला पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान/ आदर्श आंगनबाड़ी/ बाल अधिकार, केन्द्रीय जेल द्वारा नरसिंह जेल बैंड का प्रदर्शन/ जेल वाणी/ आदर्श गौशाला कामधेनु/ शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल, परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में जनहानि रोकने, कुटीर एवं ग्रामोद्योग के अंतर्गत रेशम विभाग द्वारा रेशम उत्पादन व धागाकरण, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शासन की जनजातीय कल्याण योजनाओं, एनटीपीसी एम्बुलेंस,
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सुरक्षित प्रसव/ आयुष्मान भारत/ 108 एम्बुलेंस/ ब्लड कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन वैन, वन विभाग द्वारा आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत सबई घास से रस्सी निर्माण, नगर पालिका नरसिंहपुर द्वारा गीले कचरे से खाद निर्माण/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022/ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान/ कबाड़ से जुगाड़/ नगर पालिका गोटेगांव द्वारा सूखा- गीला कचरा पृथक्करण/ पॉलीथिन के विकल्प, जिला प्रशासन की नि:शुल्क उड़ान कोचिंग, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया गैम्स/ फिट इंडिया मूवमेंट और होम गार्ड बचाव दल आदि से संबंधित विभिन्न मनोरम झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
पुरस्कार वितरण
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट परेड के लिए जिला महिला पुलिस बल को प्रथम व जिला होम गार्ड दल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित की गई झांकियों में स्कूल शिक्षा विभाग को प्रथम, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को द्वितीय और जिला पंचायत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अनुसूचित जातियों के कल्याण व अस्पृश्यता निवारण में सराहनीय कार्य के लिए जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत बगासपुर के सरपंच/ सचिव को पुरस्कृत कर एक लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया।
प्रभारी मंत्री द्वारा ऊर्जा संरक्षण डेश बोर्ड का विमोचन
जिला प्रशासन द्वारा तैयार ऊर्जा संरक्षण बोर्ड का विमोचन गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने किया। ऊर्जा संरक्षण डेश बोर्ड जिला, तहसील, ब्लॉक व ग्राम स्तरीय सभी शासकीय कार्यालयों में आज से लागू हो जायेगा। इसमें हर माह कार्यालय की ऊर्जा खपत का प्रदर्शन डेश बोर्ड पर किया जायेगा। कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा प्रत्येक कार्यालय को बिजली की कम से कम 10 प्रतिशत खपत में कमी लाने के निर्देश दिये गये हैं। वर्ष के अंत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवकों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही जिले में कुल ऊर्जा खपत में कमी का आकलन किया जायेगा। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के प्रयासों में जिले के योगदान को रेखांकित किया जा सकेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री जालम सिंह पटैल, श्री अभिलाष मिश्रा, श्रीमती संध्या कोठारी, श्रीमती वंदना पटैल, डॉ. हरगोविंद पटैल, श्री सुनील कोठारी, श्री बंटी सलूजा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, डीएफओ श्री पीडी गेब्रियाल, नवागत अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, एसडीएम श्री राजेश शाह, अन्य अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय चौबे, श्री दीपक अग्निहोत्री और श्रीमती विभा दुबे ने किया।