सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: डायरेक्टर इम्तियाज अली ने पिछले दिनों फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की सक्सेस को लेकर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रैपिड फायर राउंड में कुछ सवालों के बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए। डायरेक्टर ने अमर सिंह चमकीला को एंटरटेनर फिल्म बताया तो वहीं शाहरुख खान का नाम लेने पर वाइब्रेंट, दीपिका को चार्मर, रणबीर को आर्टिस्ट और दिलजीत दोसांझ को प्योर इंसान बताया। क्लासिक फिल्मों के रीमेक की बात छिड़ी तो इम्तियाज ने कहा कि वे क्लासिक फिल्म की रीमेक नहीं बनाएंगे।

अमर सिंह चमकीला एंटरटेनर

इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ओटीटी पर रिलीज हुई है। रैपिड फायर राउंड के दौरान जब फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का नाम लिया गया तो इम्तियाज ने इस फिल्म को एंटरटेनर फिल्म बताया।

अभय देओल थिंकर

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सोचा ना था’ के जरिए एक्टर अभय देओल ने ऑन-स्क्रीन अपने करियर की शुरुआत की। इम्तियाज अली ने भी डायरेक्शन की शुरुआत इसी फिल्म से की थी। इम्तियाज से जब अभय देओल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अभय देओल को थिंकर बताया।

रणबीर कपूर आर्टिस्ट

इम्तियाज अली ने रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी को लेकर फिल्म ‘रॉकस्टार’ का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर का एक अलग ही अवतार नजर आया था। हाल ही में रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ में भी उनके परफार्मेंस की खूब तारीफ हुई। इम्तियाज अली से जब रणबीर कपूर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रणबीर कपूर को आर्टिस्ट बताया।

दीपिका पादुकोण चार्मर

‘लव आजकल’ और ‘तमाशा’ में दीपिका पादुकोण को डायरेक्ट कर चुके इम्तियाज ने दीपिका पादुकोण को चार्मर बताया। दीपिका जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी। एक्ट्रेस इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और सितंबर में मां बनने वाली हैं।

दिलजीत दोसांझ प्योर इंसान

फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ मे एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है। इस किरदार में एक्टर की खूब तारीफ हुई। इम्तियाज अली ने दिलजीत दोसांझ को प्योर इंसान बताया।