सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। इमरान ने लाइमलाइट से दूरी और अपनी लाइफस्टाइल में आए बदलावों के बारे में एक इंटरव्यू में कुछ बातें कही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने करण जौहर का फ्लैट रेंट पर नहीं लिया है। वो तो एक छोटे से घर में रहते हैं।
पत्नी से अलग होने के बाद छोड़ दिया था बंगला
फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि उन्होंने पत्नी अवंतिका से अलग होने के बाद ही अपना लग्जरी बंगला छोड़ दिया था और एक छोटे से अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे। इमरान ने कहा, मैंने पांच साल पहले ही अपना मुंबई के पाली हिल स्थित बंगला छोड़ दिया था।
अब मैं एक छोटी सी जगह पर रहता हूं। मेरे पास एक टेलीविजन है क्योंकि मुझे फिल्में देखना पसंद है। इसके अलावा मेरे पास एक सोफा है। मैंने सिर्फ वही चीजें अपने पास रखी हैं जिनकी मुझे जरूरत है। मेरे पास कोई साथ रहने वाला स्टाफ नहीं है। एक व्यक्ति है जो हर दूसरे दिन हाउस क्लीनिंग के लिए आता है लेकिन मैंने अपने लिए एक वैक्यूम क्लीनर भी खरीद लिया है ताकि मैं खुद क्लीनिंग कर सकूं। मेरे पास किचन में केवल तीन प्लेट्स हैं, जो ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के लिए हैं ताकि सब कुछ मैनेज करने में आसानी रहे।
मां के घर से खाना आता है: इमरान
इमरान ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि भले ही वो इंडिपेंडेंट रहते हैं लेकिन आज भी उनके लिए खाना उनकी मां के घर से आता है। जब इमरान से पूछा गया कि ऐसी अफवाहें थीं कि उन्होंने करण जौहर का अपार्टमेंट किराए से लिया था ताकि वो अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ शिफ्ट हो सकें तो उन्होंने कहा, सेलिब्रिटी होने के नाते लोग इस तरह की रिपोर्ट और कमेंट आप पर लिखते रहते हैं। ये सब बातें काफी बेतुकी लगती हैं।
कंगना के साथ ‘कट्टी-बट्टी’ में नजर आए थे इमरान
इमरान खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से की थी। वहीं 2015 में वह आखिरी बार फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई जिसके बाद इमरान ने लंबे समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया।
2018 के बाद से इमरान सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को अपडेट दिया कि वह बॉलीवुड में अपनी वापसी पर काम कर रहे हैं।