सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने कहा है कि देश में जंगल राज चल रहा है। इस जंगल के राजा आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर हैं। यहां जो भी होता है उनके हिसाब से होता है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खान ने पत्नी बुशरा बीबी की गिरफ्तारी के लिए भी जनरल मुनीर को जिम्मेदार ठहराया।

आर्मी चीफ को धमकी देते हुए इमरान ने कहा, “बुशरा की गिरफ्तारी के पीछे सीधे तौर पर जनरल मुनीर का हाथ है। अगर मेरी पत्नी को कुछ भी हुआ तो मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा। जब तक मैं जिंदा रहूंगा, उसके सारे गैरकानून और असंवैधानिक कामों का पर्दाफाश करता रहूंगा।”

खान ने आगे कहा, “जंगल के राजा ने चाहा तो नवाज शरीफ को सभी केस में माफी मिल गई। राजा के कहने पर ही 5 दिन के अंदर हमें 3 मुकदमों में सजा सुना दी गई।”

इमरान खान और बुशरा बीबी 17 जुलाई 2023 को बेल डॉक्यूमेंट्स साइन करते हुए।

देश की तंगहाल आर्थिक व्यवस्था पर बात करते हुए इमरान ने कहा, “देश की अर्थव्यवस्था में IMF से लोन नहीं, बल्कि निवेश के जरिए स्थिरता आएगी; लेकिन जंगल राज होने की वजह से यहां कोई निवेश नहीं कर रह है। यह अच्छी बात है कि सऊदी अरब से लोग यहां आ रहे हैं, लेकिन इन्वेस्टमेंट तभी होगा जब देश में कानून का शासन आएगा।”

‘सैनिकों ने पुलिस की गुलामों की तरह पिटाई की’

पाकिस्तान में कुछ दिन पहले ही पंजाब प्रांत की पुलिस से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें सैनिक पुलिस अधिकारियों को मारते दिख रहे थे। इस वीडियो पर बात करते हुए इमरान ने कहा, “कानून का उल्लंघन करते हुए पुलिस की पिटाई की गई थी, लेकिन IG और वायसराय ने उल्टा पिटाई करने वालों से ही माफी मांगी। वायसराय ने कहा कि पुलिसकर्मी हमारे भाई जैसे हैं, लेकिन ऐसा व्यवहार भाई नहीं बल्कि गुलामों के साथ किया जाता है।”

पूर्व पाकिस्तानी PM ने कहा, “हमारी पार्टी PTI को चुनाव नहीं लड़ने दिया गया। जुल्म के सामने खड़े रहना जिहाद है। हमारे कार्यकर्ता हर एक वोट की रक्षा करेंगे।”

खान के आरोपों को लेकर अब तक पाकिस्तान की फौज या सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

खान ने कहा था- ‘बुशरा को जहर दिया गया’

अप्रैल महीने की शुरुआत में भी इमरान ने दावा किया था कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जहर दिया गया है। इमरान ने यह आरोप जेल में बनी अस्थायी अदालत में सुनवाई के दौरान लगाए थे। खान ने ये भी कहा था कि अगर बुशरा को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे।

पाकिस्तान में फरवरी में हुए आम चुनाव से कुछ दिन पहले ही इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कई मामलों में सजा सुनाई गई थी। इनमें गैरकानूनी निकाह और तोशाखाना से जुड़ा मामला भी शामिल था। इन केस में बुशरा बीबी को भी 21 साल जेल की सजा हुई थी। इसके बाद से वो खान के बनीगाला बंगले में हाउस अरेस्ट में हैं।