दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार हो रहा है। उनके ब्रेन में इंफेक्शन के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर ऑक्सीजन की मात्रा 60% तक बढ़ा दी गई थी। अब ऑक्सीजन सपोर्ट को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है।

राजू 60% ऑक्सीजन खुद से ले रहे हैं। 40% ऑक्सीजन उन्हें बाहर से दी जा रही है। हालांकि, उन्हें अभी होश नहीं आया है। यह जानकारी उनके करीबी परिजनों ने भास्कर को दी।

10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक
10 अगस्त को दिल्ली के होटल में ट्रेड मिल पर एक्सरसाइज करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक पड़ा था। तब से वह एम्स के ICU में एडमिट हैं। स्पेशल डॉक्टर्स की टीम कॉमेडियन को होश में लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।

परिवार, करीबी, दोस्त और फैंस भी लगातार राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कॉमेडियन की सलामती के लिए अन्नू अवस्थी ने रविवार को यूट्यूब चैनल से एक गाना रिलीज किया है, जिसके बोल हैं, ”राजू फिर से आएंगे वो सबको हंसाएंगे।”

ICU में सिर्फ पत्नी को एंट्री
राजू को ब्रेन में हुए संक्रमण के बाद ICU में पत्नी के साथ ही परिजनों की एंट्री को भी बंद कर दिया गया था। मगर, उनकी हालत में सुधार के बाद अब पत्नी शिखा को एंट्री दी जा रही है। डॉक्टर्स भी लगातार परिजनों को उनकी सेहत के बारे में अपडेट दे रहे हैं।

डॉक्टर्स सेहत को लेकर पॉजिटिव
राजू को हार्ट अटैक के बाद बीते 20 दिन से उनका ट्रीटमेंट एम्स दिल्ली में चल रहा है। उनकी सेहत में लगातार हो रहे सुधार के बाद डॉक्टर्स भी अब उनके जल्द ठीक होने को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं। परिजनों के मुताबिक, उनके हाथों और पैरों में मूवमेंट शुरू हो गया है, लेकिन अभी वे सेंस में नहीं हैं।